25 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर की रफ्तार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर - पिकअप में भुसे के बीच छिपा कर लाई जा रही है 25 लाख की अवैध देसी/विदेशी शराब ज़ब्त,दो गिरफ्तार 

यूपी के वाराणसी से शराब लेकर रोहतास के शिवसागर जा रहे थे तस्कर गिरफ्तार दो तस्कर में एक तस्कर पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जा चुका है जेल कैमूर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिकअप में भूसे की आड़ में छुपा कर लाई जा रही लगभग 25 लाख की अवैध देसी विदेशी शराब जप्त की है जिस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शराब को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में सोनहन पुलिस द्वारा एक पिकअप पकड़ा गया इसमें चैनपुर और भभुआ पुलिस पहले से ही पीछा करते हुए आ रही थी, जिसमें 900 लीटर देसी,765 लीटर विदेशी शराब कुल 1665 लीटर शराब जप्त करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दोनों चालक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र जय विकास और दूसरा कदनाई गांव निवासी निवासी देवेंद्र पांडे के 25 वर्षीय पुत्र अटल बिहारी पांडे हैं, जिसमें एक व्यक्ति पहले भी आर्म्स एक्ट मामलें में जेल जा चुका है, ज़ब्त तक किए गए अवैध देसी और विदेशी शराब की कीमत लगभग 24 से 25 लख रुपए है इनका और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट