लापता युवक का शव बरामद

शाहबाज हत्याकांड का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार

रोहतास। जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लापता युवक शाहबाज आलम हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। नगर थाना कांड संख्या-375/25, दिनांक 16.05.25, धारा 140(3) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज मामले में पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए शव की बरामदगी भी कर ली है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर मोहल्ला, वार्ड संख्या-39 निवासी शाहबाज आलम (उम्र 18 वर्ष), पिता- इब्राहिम गद्दी, दिनांक 13.05.25 की रात लगभग 8 बजे घर से निकले थे, जिसके बाद वे लौटे नहीं। तीन दिन बाद 16.05.25 को उनके पिता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें मोहल्ले के ही राहुल कुमार एवं विक्रम उर्फ टमाटर पर संदेह जताया गया था।


गठित टीम की तत्परता से हुआ खुलासा


घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर थाना प्रभारी तथा जिला आसूचना इकाई के अधिकारी भी शामिल थे। टीम द्वारा तत्परता से की गई तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के बाद यह पुष्टि हुई कि घटना की रात शाहबाज दोनों संदेहियों के साथ जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।


पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि घटना की रात विक्रम उर्फ टमाटर ने अपने घर के पास ताड़ी पार्टी आयोजित की थी, जिसमें राहुल, बिट्टु, दिलशाद एवं अन्य युवक शामिल थे। इसी दौरान शाहबाज एवं दिलशाद वहां पहुंचे और ताड़ी व चिकन की मांग को लेकर बहस करने लगे। बात मारपीट तक पहुंच गई।


दुष्कर्म की घटना बनी हत्या का कारण


राहुल ने बताया कि बाद में सभी ने मिलकर शाहबाज और दिलशाद से मारपीट का बदला लेने की योजना बनाई। खोज के दौरान इन लोगों ने सागर मोहल्ला की एक सुनसान जगह पर शाहबाज और दिलशाद को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया। यह देख क्रोधित होकर उन्होंने शाहबाज की बेल्ट, मुक्का व पत्थर से निर्मम पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाद में शव को पास के नाले में फेंक दिया गया।


चार आरोपी गिरफ्तार, शव और हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद


गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संझौली से विक्रम उर्फ टमाटर, जबकि बिट्टु और दिलशाद को उनके घरों से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सागर मोहल्ला के एक गहरे नाले से शाहबाज का शव तथा हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल दिलशाद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह और शाहबाज, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म में लिप्त थे, जिसे देखकर बाकी युवकों ने हमला किया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

 राहुल कुमार (21 वर्ष), पिता- भोदा कुमार, मोहल्ला- दलेलगंज, थाना- सासाराम नगर।


विक्रम कुमार उर्फ टमाटर (20 वर्ष), पिता- बिहारी कुमार, मोहल्ला- दलेलगंज, थाना- सासाराम नगर।


 बिट्टु बघेल (19 वर्ष), पिता- रामाशीष बघेल, निवासी- पवई, थाना व जिला- औरंगाबाद। दिलशाद गद्दी (20 वर्ष), पिता- गोपु गद्दी, मोहल्ला- सागर गोसियान टोला, थाना- सासाराम नगर।




बरामद सामग्रियां:


हत्या में प्रयुक्त एक भारी पत्थर


एक मोबाइल फोन



फरार अभियुक्तों की तलाश जारी


घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही, दुष्कर्म पीड़िता महिला की पहचान और खोज के प्रयास भी तेज़ किए गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट