गरीबों के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा बर्दाश्त - दानिश सिद्दीकी

भदोही ।। नगर के गोरियाना मोहल्ला स्थित वरिष्ठ समाज सेवी सरवर खां बब्लू के आवास पर बैठक हुई। जिसमें राशन माफियाओं द्वारा गरीब कार्ड धारकों के राशन हड़पने पर नाराजगी जताई गई।इस दौरान पचभैया वार्ड के सभासद दानिश सिद्दीकी ने कहा कि गरीबों को राशन शासन के मंशा के अनुरूप न मिलना गंभीर समस्या है। सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम खाद्यान्न वितरण करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन नगर के कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों के बीच सिर्फ 15 किलो ग्राम राशन का वितरण किया जा रहा है। बाकी अनाज का कोटेदारों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी जिलापूर्ति विभाग को भली-भांति है। लेकिन विभाग द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप खाद्यान्न का वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि गरीबों का यह राशन  जिलापूर्ति विभाग व कोटेदारों की मिली भगत से हो रहा है। अब गरीबों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके लिए अब आर-पार की लड़ाई लडी जाएगी। जब तक गरीबों को शासन के मंशा के अनुरूप राशन का वितरण नंही किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उनके द्वारा किए जा रहे घृणित कार्य के लिए आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनगणना के अनुसार नगर में 63 फीसदी आबादी का कार्ड बनना चाहिए था। लेकिन कोटेदारों की धांधली के कारण नगर के 63 फीसदी आबादी का राशन कार्ड नही बन पाया। जिलापूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण अधिकांश पात्र गृहस्थ का राशन कार्ड बन सका। वह गरीब राशन कार्ड बनवाने के लिए मारे-मारे फिर रहे है।इस मौके पर समाज सेवी शहाबुद्दीन सब्बु खां, नुरैन खां, अकील खां, नवाब सिद्दीकी, वसीम खां, अंसार सिद्दीकी, सैफ खां, कैश खां, रियाज़ खां, जुनेद खां व वकील खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट