साईं वन्दना वेलफेयर सोसाइटी कि ओर से किस्मस डे पर बच्चों को बाटी गई मिठाई

वाराणसी,हरहुआ ।। कादीपुर गांव में साई वन्दना वेलफेयर  सोसाइटी कि ओर से किस्मस डे  पर संस्थापक वन्दना सिंह की ओर से गरीब बच्चों को  केक काटकर व  मिठाई, विस्कूट,टाफी बाटकर खुशियों मनाई गयीं। संस्थापक वन्दना ने बताया कि हम सब हर बडे त्यौहार पर गांवो मे जाकर गरीब बच्चों के साथ मिठाइयां बाटते हैं। कार्यक्रम कि अध्यक्षता करूण सिंह ने किया। उपस्थित अरविंद सिंह उपाध्यक्ष, रंजू देवी कोषाध्यक्ष, गौतम  सचिव, सीमा देवी उपसचिव इत्यादि लोग मौजूदा रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट