
आठ किलो गांजा के साथ जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 10, 2025
- 79 views
रोहतास। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय विक्रमगंज ने बताया कि काराकाट थाना कांड सं०-300/25, दिनांक-09.06.25, धारा-20(बी)/(ii)/(बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट के मामले 7.9 कि०ग्रा० गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिनका नाम गुप्तेश्वर प्रसाद पिता श्रीभगवान प्रसाद है।जो उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा वेन गांव का निवासी है।जो नासरीगंज से विक्रमगंज आ रहे बस में गांजा लेकर बैठा हुआ था। जिसे अंचलाधिकारी काराकाट की मौजूदगी में बस रोकवाने के बाद चेकिंग के क्रम में पिठु बैग एवं झोला लेकर भागने लगा।जिसे पुलिस द्वारा पकड़े जाने एवं चेकिंग के दौरान पिठु बैग से पांच एवं झोला से तीन बंडल प्राप्त किया गया। कुल सात किलो नौ सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर