सचिव दिनेश राय के स्वागत में उमड़ा लोगो का जन-सैलाब


रोहतास ।शनिवार को बिहार सरकार में पदोन्नति प्राप्त करने वाले दिनेश राय का प्रथम गांव आगमन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। गांव जाने के क्रम में बेलवैयां चौक पर दो सौ छोटे वाहनों से स्वागत किया गया।जो बेलवैयां चौक से दिनारा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया।जानकारी के अनुसार दिनेश राय को राजस्व एवं भूमि सुधार  विभाग बिहार सरकार में सचिव के पद पर पदोन्नति होने पर उनके पैतृक गांव और करगहर विधानसभा के सम्मानित जनप्रतिनिधि ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत सह-सम्मान समारोह उनके पैतृक गांव कुसही में आयोजित किया गया था। सबके सम्मान में सचिव दिनेश राय ने कहा कि मैं आप सभी का सहृदय से धन्यवाद देता हूं जो आप सभी ने अपना कीमती समय निकालकर मुझे सम्मानित किया। बिहार सरकार में मैने जिस विभाग में कार्य किया बहुत ही ईमानदारी से किया। मै अपने कार्य क्षेत्र में कही भी जाती पाती एवं भेद भाव नहीं किया। मेरे इसी ईमानदारी का प्रतिफल मुझे मिला है और मैं अब आप सबों के बीच आकर अपनी जनता के लिए कार्य करना चाहता हूं। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है मै वादा करता हूं कि आप सभी के कार्यों के लिए मै सदैव तत्पर बना रहूंगा। अपने विरोधियों पर  जोरदार हमला बोला और बीना नाम लिए  की कुछ लोग मुझे फेसबुक पेज पर अनावश्यक मैसेज करते है उनकी हिम्मत नहीं होती है सामने से बोलने की। उन्होंने कहा कि मैं किसी के निजी जिंदगी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता समय आने पर वैसे लोगो को जवाब दूंगा। चुनाव लडने के पूछे गए सवाल पर बोले की मुख्यमंत्री का जैसा आदेश होगा आप सभी को अवगत कराया जाएगा। स्वागत समारोह में आए हुए सभी लोगों के लिए भोजन का व्यवस्था किया गया था। सभी लोग हमारे अतिथि हैं और अतिथि का स्वागत करना ही हमारा पहला कर्तव्य है। इस अवसर पर रंजीत सिंह मुखिया ग्रामपंचायत डुमरी, देवांशू कुमार उर्फ सोनू पैक्स अध्यक्ष अरररुआ पंचायत,सीताराम पटेल , धनंजय शर्मा, अमर पटेल,सौरभ कुमार पटेल, कृष्ण कुमार सिंह, अजित कुमार चौधरी, दयाशंकर प्रजापति, सुमन जी , मनोज कुमार सिंह, डॉ गुप्तेश्वर सिंह सहित और सम्मानित जनप्रतिनिधि स्वागत सह-सम्मान समारोह में शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट