शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र -मंत्री


रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड के भडसरा पंचायत के अरथू गांव में रविवार को लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा अनावरण के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया जहां प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सरदार पटेल के प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। युवाओं को हर हाल में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अच्छा पद पाने सलाह देते हुए कहा कि मंत्री विधायक 5 साल रह सकते हैं, लेकिन अगर आप सही मायने में शिक्षा प्राप्त कर नौकरी करते हैं तो आप 60 साल नौकरी करेंगे। देश संविधान से चलता है जिसमें नौकरशाह की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने समाज के लोगों से बेटे बेटियों को हर हाल में उच्च शिक्षा प्रदान करने की अपील की साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी बड़ा कठिनाई आएगी उसके निदान के लिए हम हर संभव हर समय आपके साथ हैं। उन्होंने अरथू गांव में पुस्तकालय बनवाने की भी घोषणा की साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में समाज की ओर से छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रोहतास जिला अभी पीछे है अगर रोहतास जिला में भी जमीन में प्राप्त कराया जाता है तो वहां भी छात्रावास का निर्माण मैं कराऊंगा। जिसमें समाज के गरीब तबके के छात्र जो आर्थिक अभाव में पढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट