
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दर्जन भर लोग झुलसे
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 27, 2025
- 195 views
रोहतास।जिले के अकबरपुर गांव में मोहर्रम के अवसर पर निकाले जा रहे चांद जुलूस के दौरान शुक्रवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जुलूस के दौरान अचानक एक हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से करीब दर्जन भर लोग झुलस गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी तोराब नियाजी मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को अपनी निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क को घंटों तक जाम कर दिया। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। कई बार तार की मरम्मत और उसे ऊंचा करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई हो,
क्षेत्र में सभी जर्जर बिजली तारों की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा प्रशासन और बिजली विभाग की घोर लापरवाही की एक और मिसाल बन गया है, जिससे लोगों में भारी रोष है।
रिपोर्टर