
धक्के में एक की मौत दो घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 29, 2025
- 19 views
रोहतास।नेशनल हाईवे सासाराम में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पत्नी समेत दो महिला घायल हो गई जबकि पति की मौत हो गई।
यह हादसा रोहतास जिला के दरिगांव थाना इलाके की नेशनल हाईवे सासाराम के ताराचंडी पास की बताई गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान बक्सर जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के बरेला निवासी वीरू यादव के 28 वर्षीय पुत्र रबिंद्र कुमार की रुप में हुई।
जबकि बाईक सवार उनके 26 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी तथा चेनारी थाना क्षेत्र के चौराई के धमेंद्र यादव की 21 बर्षिय पुत्री रोशनी कुमारी फिलहाल सदर अस्पताल सासाराम में इलाजरत है।
दरिगांव थानाध्यक्ष कपील देव पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दोनों घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में जारी है।
बताया गया कि एक बाइक पर पति-पत्नी समेत एक युवति ताराचंडी की ओर लौट रहे थे इसी दौरान नेशनल हाईवे सासाराम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जहां बाइक सवार संगीता देवी के पति रविंद्र कुमार की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर