पत्रकार प्रेस क्लब की मीटिंग हुई सफल हुए पत्रकार सम्मानित,मिर्ज़ापुर जिला अध्यक्ष डॉ साजिद आंसारी के नेतृत्व में हुआ मीटिंग

मिर्जापुर ।। मिर्जापुर जिले के सिद्धनाथ जलप्रपात के आंगन में पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) द्वारा आयोजित 25 दिसंबर 18 को मनोरंजन कार्यक्रम के बाद उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।पीपीसी के इस कार्यक्रम में चार चांद तब लग गया जब वाराणसी अमर उजाला के समाचार संपादक श्री आशुतोष द्विवेदी जी अपने परिवार के साथ सिद्धनाथ जलप्रपात घूमने के लिए  पहुंच गए। पीपीसी  के लोगों ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की गुजारिश किया तो उन्होंने पत्रकारों के गुजारिश को स्वीकार करते हुए पीपीसी के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया।सर्वप्रथम पीपीसी की ओर से समाचार संपादक श्री द्विवेदी  जी को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व शाल देकर सम्मानित किया गया।फिर उसके बाद द्विवेदी जी के कर कमलों से उपस्थित पत्रकारों को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व शाल के साथ समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सिद्धनाथ जलप्रपात के आंगन में झरने की अलौकिक दृश्य के साथ अद्भुत पहाड़ों का नजारा देखकर हर लोग आनंदित हो उठे।तमाम पत्रकारों ने सिद्ध पुरुष बाबा सिद्ध नाथ का दर्शन पूजन करने के बाद शक्तेशगढ़ आश्रम में भी पहुंचकर स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों ने सिद्धनाथ जलप्रपात के आंगन में बाटी,चोखा, चावल,दाल,चटनी,सलाद का प्रसाद भी ग्रहण किया। व्यंजन में चटोरी चटनी ने  सबके मन को जीत लिया।वहीं पत्रकारों को पहाड़ी हवाओं ने खूब ठंड से गुदगुदाया। कार्यक्रम में भोजपुरी व  फिल्मी गीतों पर जमकर  धमाल भी मचाया।इस कार्यक्रम का आयोजन मिर्जापुर पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष जनाब डॉक्टर साजिद अंसारी व उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में वाराणसी,मिर्जापुर, भदोही,चंदौली,सोनभद्र के सैकड़ो  पत्रकारों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,प्रदेश संयोजक विनय कुमार मौर्या,प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, पूर्वांचल संयोजक प्रवीण यादव यश,मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, मिर्जापुर महासचिव राहुल शर्मा,जिला अध्यक्ष चंदौली आशुतोष तिवारी, जिला अध्यक्ष मिर्जापुर साजिद अंसारी,जिला उपाध्यक्ष मिर्जापुर विकास चंद्र अग्रहरी, जिला महासचिव  मिर्जापुर संजय कुमार सिंह,वाराणसी संगठन मंत्री विनीत कुमार पांडेय, सह संगठन मंत्री पंकज कुमार पांडेय,सह संगठन मंत्री आफताब आलम, मंडल सचिव वाराणसी उमेश उपाध्याय,वाराणसी यूट्यूबर अनिल कुमार यादव,मंडल सचिव वाराणसी मनजीत कुमार पटेल,वाराणसी जिला सचिव गुड्डू हाशमी, अशोक पांडेय,प्रशांत पांडेय,अभिषेक यादव, वाराणसी सदर तहसील अध्यक्ष कृष्णा सिंह, मिर्जापुर चुनार तहसील अध्यक्ष हरकिशन अग्रहरी,आकाश यादव, राजू प्रजापति,मो.कैफ, वाराणसी जिला सचिव रामबाबू यादव,पंकज द्विवेदी,विनय कुमार पांडेय,ओम प्रकाश मिश्र, कृष्ण कन्हैया मिश्र, अश्वनी सिंह, अनिल सिंह,शरद मिश्र, सूरज केशरी,सुजीत कुमार,अनेश कुमार,अख्तर हुसैन, कमला सिंह,मनोज पटेल, इक़बाल अहमद,बिकास गुप्ता,अश्वनी मिश्र,रबिन्द्र सिंह,दिनेश पटेल , अनुराग दुबे,संतोष मिश्र, नीतीश पाठक,तौसीफ अहमद,जफ़र खान, आबिद अली,बृजेश कुमार,छोटेलाल तिवारी,सारिका दुबे,तौसीफ अहमद (vns) कैमरा मैन सूफियान,लोकपति सिंह,विकेश कुमार, उमाशंकर मौर्य,आदित्य मौर्य,सत्य प्रकाश,रवि कुमार,अवसंत कुमार अशोक जयसवाल,नासिर हुसैन,ओम प्रकाश गुप्ता , सरफुद्दीन सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।फोटो

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट