
डीएम ने आपदा जोखिम नयूनीकरण के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर जन-जागरूकता रथ किया गया रवाना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 24, 2025
- 45 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी, उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रोहतास एवं आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से जन-जागरूकता कार्यक्रम का प्रथम दिन जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन-जागरूकता रथ रवाना किया गया।
जन-जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न आपदाओं वज्रपात / बाढ़ से बचाव हेतु आमजन को सूचनाएं / ऑडियो / वीडियो संदेश से जिले के सभी पंचायतों को जागरूक किया जाएगा।
उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ कर्मियों को न केवल सतर्क बनाती हैं, बल्कि संभावित आपदाओं से निपटने में भी सक्षम बनाती हैं।
जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आमजानो को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
जिला प्रशासन रोहतास सभी नागरिकों से अपील करता है कि वह एलईडी वैन एवं वॉलिंटियर्स द्वारा दी जा रही जानकारी को गंभीरता से ले सतर्क रहे एवं दूसरों को भी जागरूक करें । आपदा नहीं है भारी यदि पूरी हो तैयारी।
किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर 06184-226072 संपर्क करें।
रिपोर्टर