
दिनेश राय के वीआरएस लेकर आने से करगहर बना हाट सीट
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 24, 2025
- 49 views
रोहतास ।जिले का करगहर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में है। भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लेकर आये दिनेश राय की वजह से यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से गरमा गया है। भावी तथा संभावित प्रत्याशियों में भी कानाफूसी शुरू हो गयी है। "दिनेश"के आने से कुछ प्रत्याशियों के भाग्य में बैठे चन्द्रमा अस्त होते दिखने लगे हैं। यह क्षेत्र कुर्मी-बाहुल्य है। दिनेश राय इसी जाति के हैं और करगहर विधानसभा क्षेत्र के ही कुशहीं गाँव के मूल निवासी हैं। दिनेश राय अपनी जाति के चहेते तो हैं ही, अपने विशाल व्यक्तित्व एवं प्रखर कृतित्व के कारण हर जाति-धर्म के भी चहेते हैं। पश्चिमी चम्पारण के डीएम रहे तथा बिहार सरकार में सचिव जैसे महत्त्वपूर्ण पद का परित्याग कर दिनेश राय ने जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करने का निर्णय लेकर अपनी जन्मभूमि को नमन करते हुए अपने को जनता के बीच लाकर खड़ा कर लिया है। यद्यपि कि यहाँ कुर्मी जाति से पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह,बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे उदय प्रताप सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। यह आने वाला समय तय करेगा कि कौन प्रत्याशी किस दल के रथ पर सवार होकर राजनीतिक समर में किसका सामना करेंगे। अभी इस सीट पर महागठबंधन का कब्जा है, जहाँ कॉंग्रेस के संतोष मिश्र विधायक हैं, लेकिन दिनेश राय की राजनीतिक धमक के बाद, सबमें खलबली है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के आम-अवाम में यह चर्चा है कि दिनेश के आने से एक नये "दिनेश" का उदय होगा।
रिपोर्टर