कल्याण पूर्व के अमर कॉलोनी व कैलाशनगर में 20 लाख की निधि से विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

शिवसेना के उत्तर भारतीय विभाग की अहम भूमिका


कल्याण । कल्याण पूर्व के खडेगोलवाली परिसर अंतर्गत अमर कॉलोनी और कैलाशनगर के शिव सह्याद्रि चाल परिसर में वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित नागरिकों के लिए राहत की बड़ी पहल की गई है। सोमवार को यहां 20 लाख रुपये की विकास निधि से विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग के शहर प्रमुख  सी. पी. मिश्रा सहित कई पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

इस निधि का उपयोग मुख्यतः स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने, परिसर में पायवाट (फुटपाथ) निर्माण, जल निकासी व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सार्वजनिक गणेश मंडप परिसर का विकास करने हेतु किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र उत्तर भारतीय समाज की घनी आबादी वाला इलाका है, जो बीते कई वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा था।यह संपूर्ण विकास कार्य महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कल्याण लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन और शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग के शहर प्रमुख सी. पी. मिश्रा के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मिश्रा ने कहा यह सिर्फ भूमिपूजन नहीं, बल्कि इस उपेक्षित क्षेत्र के पुनरुत्थान की शुरुआत है। हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में यहां की सड़कों, स्वच्छता व्यवस्था, जल सुविधा, स्ट्रीट लाइट और नालियों जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुनियोजित तरीके से सुधारा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर भारतीय समाज ने इस क्षेत्र को बसाने में विशेष योगदान दिया है और अब समय आ गया है कि उन्हें उनके अधिकार और सुविधाएं ससम्मान उपलब्ध कराई जाएं। भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्य के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शिवसेना व श्री मिश्रा का आभार जताया। नागरिकों ने कहा कि यह विकास कार्य उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा। इस अवसर पर मिश्रा ने शिवसेना कल्याण शहर शाखा, स्थानीय पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर अन्य उपेक्षित बस्तियों और परिसरों में भी इसी तरह विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट