
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बताया नए भारत की ताकत : पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 06, 2025
- 66 views
कल्याण में आयोजित स्नेह मिलन सम्मान समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम
कल्याण । कल्याण के यशोदा हॉल में आयोजित स्नेह मिलन व सम्मान समारोह एक भव्य और गरिमामय आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह का उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कल्याण क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह ने जहां सामाजिक एकता का परिचय दिया, वहीं राष्ट्रभक्ति की भावना को भी मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृपाशंकर सिंह ने हाल ही में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान अब दोबारा भारत की ओर आंख उठाकर देखने की भी गुस्ताखी नहीं करेगा। वह जान गया है कि यह नया भारत है, जो शांति चाहता है, लेकिन यदि चुनौती दी गई, तो दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देना भी जानता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उन्होंने भारतीय जवानों की वीरता, साहस और बलिदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर, संकल्पबद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर चुका है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें कल्याण के विभिन्न समाजों, समुदायों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कृपाशंकर सिंह के सामाजिक योगदान और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। समारोह में उपस्थित प्रमुख मान्यवरों में मुरलीधर तिवारी, चंदू तिवारी, डॉ. सुजीत सिंह, अज़हर काज़ी, विजय त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, असलम खांडे, अब्दुल गफ्फार, मकरंद ताम्हणे, रणजीत जैन, अनंत राजू गवली, रवि गुप्ता, बाबा सिंह, हृदय पंडित व बाबा पंडित मौजूद रहे।
सभी ने कृपाशंकर सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरण किया। इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता जयनारायण (मुन्ना) पंडित ने की, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कृपाशंकर सिंह के नेतृत्व और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विजय पंडित ने अत्यंत प्रभावी और संयोजित ढंग से किया, जिससे समारोह का संपूर्ण वातावरण उत्साहपूर्ण और अनुशासित बना रहा।समारोह के अंत में डॉ. विजय पंडित ने मंच से उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों, गणमान्य नागरिकों और समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सौहार्द, एकता और देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है।
रिपोर्टर