
जदयू का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 07, 2025
- 35 views
रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम के कुशवाहा भवन के सभागार में जनता दल यूनाइटेड के तत्वावधान में बी.एल. ए.-2 का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पटना से आए हुए पार्टी के वरीय नेता जयप्रकाश चंद्रवंशी उपस्थित हुए तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड रोहतास के जिलाअध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा सासाराम के पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार तथा महिला आयोग की सदस्या रजिया कामिल अंसारी उपस्थित हुईं। बैठक की अध्यक्षता सिकंजय सिंह ने तथा संचालन विनोद कुशवाहा ने किया।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सासाराम विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल. ओ.-2 को बिहार सरकार तथा चुनाव आयोग की नीतियों और नियमों की जानकारी देना तथा उन्हें फर्जी वोटरों से सावधान करने के लिए किया गया था।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी का यह सिद्धांत है की एक भी सही वोटर न छूटे और एक भी फर्जी वोटर न जुटे। हम सभी को इसी सिद्धांत के तहत काम करना है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतो के अंतर से पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी है।
बैठक को संबोधित करते हुए सासाराम के पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों का पता चला है और उन्हें हटाकर वोटर लिस्ट को दुरुस्त भी किया गया है,लेकिन अभी भी वोटर लिस्ट में बहुत सी अशुद्धियाँ हैं। जब तक वोटर लिस्ट की अशुद्धियों को दूर नहीं किया जाएगा तब तक स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संभव नहीं है। इसलिए हम सभी को मिलकर एकजुट होकर वोटर लिस्ट के सुधार के लिए काम करना है और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट की कीमत है, इसलिए हम सभी को मिलकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी है और यह भी सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची बिलकुल अपने वास्तविक और सत्य रूप में हो।
बैठक में अशोक पटेल, रिंकू सिंह, रामप्रवेश राम, अलख निरंजन, असलम अंसारी,अभिषेक पटेल, राज सोनी,रेणु कुशवाहा, संगीता सिंह, विनोद पाल,सविता नटराज, शिप्पू सिन्हा,वीरेंद्र गौड़, डबलू मिश्रा, पारस कुशवाहा, इरशाद अंसारी,अमन पटेल, सासाराम नगर के सभी वार्ड अध्यक्ष सासाराम प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष और सभी BLA-2 सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर