बस ट्रक में सीधी भिड़ंत चालक की मौत


रोहतास । जिले में सोमवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर दुर्गाडीह पेट्रोल पंप के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना देखने में आई। खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक और यात्री बस की आमने- सामने हुई भिड़ंत ने कुछ ही पलों में चीख-पुकार का माहौल खड़ा कर दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास का इलाका दहल उठा और नींद से जागे लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। इसके बाद बिक्रमगंज डीएसपी संकेत कुमार व थानाध्यक्ष ललन कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल यात्रियों व चालकों को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार पटना से सासाराम जा रही भोलेशंकर(नागेंद्रा) यात्री बस और बिक्रमगंज से आरा की ओर जा रहा खाली सिलेंडर लदा ट्रक आमने-सामने भीड़ गए। हादसे के वक्त बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे,जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं और सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। । सबसे भयावह स्थिति दोनों चालकों की रही । बस चालक चंदन कुमार (पुत्र त्रिलोकी राम बैठा,निवासी कझाई,बिक्रमगंज) चंदन कुमार की मृत्यु हो गई और ट्रक चालक राहुल कुमार पासवान का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक चालक के शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट