
प्रेम-प्रसंग में 2 बच्चों के पिता ने की प्रेमिका की हत्या
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 25, 2025
- 51 views
रोहतास। जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र की घटना है। जहां प्रेम प्रसंग में दो बच्चों की पिता प्रेमिका को मार डाला।मां बोली- फोन कर 2 लाख रुपए मांग रहा था, पैसे न मिलने पर मार डाला। युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक 2 महीने पहले मेरी बेटी रुबी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। तब से वह नासरीगंज थाना क्षेत्र के खीरीयावं गांव में अपने बहन के घर साथ में लेकर रह रहा था।
मृतका की मां ने आगे बताया कि 24 अगस्त की रात्रि में मेरी बेटी ने फोन किया। उससे काफी देर बात हुई। जिसके बाद प्रेमी बजरंगी कुमार ने 2 लाख रुपए की मांग की। पैसे न मिलने पर उसने मेरी बेटी को मार डाला।
25 अगस्त की सुबह जब वह ऑटो से शव लेकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला तिलौथू थाना क्षेत्र का है।*हुरका पंचायत के कोईडीह गांव निवासी बजरंगी कुमार की शादी 2017 में बेबी देवी से हुई थी। दोनों से दो बच्चे हैं जिनकी उम्र साढ़े चार साल और दो साल है। दोनों की वैवाहिक जीवन सामान्य चल रही थी।
रिपोर्टर