बदमाशों के आगे बेबस हुई पुलिस

देवरिया। शहर की पुलिस बदमाशों के आगे बेबस हो चुकी है। वे एक के बाद एक दुस्साहसिक वारदातें कर रहे हैं और पुलिस उन पर शिकंजा कसने में नाकाम है। डेढ़ माह में बीच शहर यह तीसरी वारदात है। इससे पहले 23 नवंबर को मालवीय रोड पर ही मनबढ़ों ने बस मालिक अनूप राय की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अगले ही दिन कोतवाली गेट के सामने बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक की स्कूटी लूट ली थी, जबकि शुक्रवार की शाम यहीं सराफा व्यापारी रोशन उर्फ बन्नू वर्मा को गोली मार दी गई। अहम यह है कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही सेंटर पुलिस चौकी और शहर कोतवाली है, बावजूद इसके ऐसी वारदातें होना आश्चर्य में डालता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट