भटवलिया मे चिटफण्ड कम्पनी पर हगामा

देवरिया। चिट फंड कंपनी कार्यालय पर ग्राहकों ने सोमवार को हंगामा किया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी को पकड़कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की। कार्यालय पर लोगों को घंटों जमावड़ा लगा रहा, लेकिन प्रबंधक नहीं पहुंचा।

भटवलिया चौराहा पर एलसीआई नाम से चिट फंड कंपनी संचालित है। सैकड़ों लोगों ने पांच करोड़ से अधिक रुपये जमा किया है। ग्राहकों का आरोप है कि एक साल में रकम दोगुनी करने की बात कह कंपनी के वर्करों ने रुपये जमा कराया था। समय पूरा होने के बाद टालमटोल कर रहे हैं। कई बार कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच विवाद हो चुका है। सोमवार को कंपनी के प्रबंधक ने रुपये देने के लिए ग्राहकों को बुलाया था। घंटों इंतजार के बाद एक कर्मचारी पहुंचा और प्रबंधक के बाहर जाने की बात कही। इस पर ग्राहक भड़क गए और हंगामा करने लगे। नाराज लोगों ने कर्मचारी को कार्यालय से बाहर निकालकर ताला बंद कर दिया। भटवलिया चौराहे से कर्मचारी को लेकर लोग कलेक्ट्रेट में पहुंचे और एसडीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस बाबत कोतवाल विजय नारायण ने बताया कि चिट फंड कंपनी पर लोगों ने करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। लिखित तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट