
जिला अधिकारी के आदेश का नही रहा असर खुले रहे इंग्लिश मीडियम स्कूल
- Hindi Samaachar
- Jan 09, 2019
- 317 views
सीखड, मिर्जापुर ।। ठंड को देखते हुए जहां जिला अधिकारी महोदय ने एक से आठ तक के बच्चों के सभी विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है वही ए बी डी पब्लिक इंग्लिश स्कूल शुभम मॉडल इंग्लिस स्कूल माता शांती पब्लिक स्कूल क्षेत्र में खुले देखे गए क्षेत्रीय ग्रामीणों की अगर बात माने तो जिलाधिकारी के आदेश का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इससे पहले दिए गए निर्देश में दस बजे से विद्यालय संचालित करने के आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया था लेकिन मॉर्निंग में सभी क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम विद्यालय संचालित हो रहे थे आज भी जिलाधिकारी महोदय के आदेश दस जनवरी तक विद्यालय एट क्लास के बच्चों तक बंद रखने के के बाद भी बाद विद्यालय खुले थे इस संदर्भ में जब जिला बेसिक्स शिक्षाधिकारी से संपर्क करना चाहा तो रिंग होने के बाद भी बात करना मुनासिब नहीं समझा संपर्क न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ बता रहा था।
रिपोर्टर