कैमूर में चोरों का बढ़ा आतंक, तीन ट्रैक्टर बने निशाना, दो की चोरी

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- कैमूर जिले में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात मोहनिया थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक साथ तीन ट्रैक्टरों को निशाना बनाया। इस दौरान चोर दो ट्रैक्टर ट्राली और हल के साथ चोरी कर फरार हो गए, जबकि तीसरे ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह जब ट्रैक्टर मालिक अपने वाहनों के पास पहुंचे तो दो ट्रैक्टर गायब देख उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना तुरंत मोहनिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है साथ ही स्थानीय लोगो ने बताया की अमरपुरा सिवान की यह घटना है. चोरो के द्वारा सिवान मे खडे मुन्ना चौधरी निवासी बेलौड़ी की ट्रैकटर जिसमे ट्राली लगा हुआ था 

वही सुरेन्द्र यादव जिनका ट्रैकटर हल सहित चोरी कर ले गए. वही चोरो ने अमरपुरा निवासी जय प्रकाश यादव के ट्रैकटर पर भी हाथ साफ करने की कोशिश की लेकिन ट्रैकटर स्टार्ट नही होने के कारण नही ले जा सके.

इस घटना के बाद ट्रैक्टर मालिकों समेत किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि खेती-बाड़ी के इस अहम मौसम में ट्रैक्टर चोरी होना उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर देगा। उन्होंने रात में गश्ती बढ़ाने और चोर गिरोह पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का भरोसा भी पुलिस द्वारा दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट