गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जय श्री राम मानस प्रचार मंडल द्वारा अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन

कल्याण : गत वर्ष की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी “जय श्री राम मानस प्रचार मंडल” की ओर से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अखण्ड श्री रामचरितमानस पाठ का भव्य एवं धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजन का शुभारंभ रविवार, 25 जनवरी को प्रातः 7 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होगा। इसके पश्चात निरंतर अखण्ड रामचरितमानस पाठ का वाचन किया जाएगा। वहीं सोमवार, 26 जनवरी को पाठ की पूर्णाहुति सम्पन्न होगी। इसके उपरांत शाम 7 बजे से महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यह धार्मिक कार्यक्रम शाकंभरी माता मंदिर, सूचक नाका रोड, चक्की नाका, कल्याण (पूर्व) में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। मंडल की ओर से क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं। कार्यक्रम के दौरान शांति, अनुशासन और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट