
अभियुक्त फरार पुलिस हलकान
- Hindi Samaachar
- Jan 09, 2019
- 297 views
अहरौरा - मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में माइक्रोफाइनेंस सुरहा कंपनी ने ठगी करते हुए लोगों के पैसे जमा करवाये लेकिन पैसा वापसी के पूर्व ही कंपनी फरार हो गयी थी सो कंपनी के कर्मचारियों के विरूद्ध पीड़ितों ने अभियोग पंजीकृत कराया था जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय सी जे एम मीरजापुर में चल रहा है। इस प्रकरण में कई गिरफ्तारियां हुई थी और कुछ अभी भी फरार चल रहे हैं। न्यायालय ने अभियुक्त प्रेम पासवान पुत्र स्व रामनरेश पासवान निवासी छोटा सोलबंधा वार्ड नंबर 12 थाना चिरूवावाडी जनपद साहबगंज झारखंड के विरूद्ध मु अ सं 101/16 धारा 406 /419/420/467/468 में स्व न्यायालय उपस्थित होने का गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किया है। यदि पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही तो अभियुक्त के विरूद्ध मुनादी और सम्पति कुर्की की कार्रवाई करेगी करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्त इस अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पाने का सबसे बड़ा कारण अन्तर्राज्यीय निवास है जिससे अदालती कार्रवाई में भी बाधा उत्पन्न हुई है।
रिपोर्टर