अदालत ने किया गिरफ्तारी का वारंट जारी

अहरौरा - मीरजापुर ।। स्थानीय थाने में शुभम गुप्ता पुत्र स्व बुद्धुलाल गुप्ता निवासी नई बाजार के खिलाफ मु अ सं 274/18 धारा 363/306 भारतीय दण्ड विधान व 3(2)5एस सी एसटी एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्त शुभम गुप्ता फरार चल रहा है और अदालती कार्रवाई में इसकी गिरफ्तारी न होने के कारण बाधा पहुंच रही थी। कई बार नोटिस तामिल न हो पाया सो माननीय न्यायालय मीरजापुर ने अहरौरा पुलिस को आदेशित किया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी करके अदालत में इसे हाजिर करे या मुनादी करके इसकी सम्पत्ति को कुर्की करवायें। अहरौरा पुलिस  बार बार प्रयास के बाद भी इसकी गिरफ्तारी सही हालापता न होने के कारण कर पा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट