नशीले पाउडर के साथ दो शातिर अपराधी जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े

मिर्जापुर ।। उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर  केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0  मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराही कां0 बेचन सिंह हे0कां0 वकील राम, कां0 पवन कुमार यादव कां0 रमेश सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर के बरौंधा कछार रेलवे पुल के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर दो शातिर किस्म के अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन  मिर्ज़ापुर में आये थे जो शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर हैं जिनका नाम जसवन्त उर्फ कुशन चौहान पुत्र दुर्गेश उर्फ पग्गल चौहान निवासी धौरुपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष के कब्जे से 130 ग्राम अल्प्राजोलम  व चोरी करने के उपकरण पिलास, कटर व चोरी के 2 अदद मोबाइल कीमती 8000 रु0 व  एक  सोने का मंगल सूत्र कीमत 10000 रु0 व 1200 रु0 नगद  बरामद हुआ (2) जावेद पुत्र मुहम्मद लतीफ नि0 गोड़सर पाण्डेय थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब  25 वर्ष के पास से  60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम  व चोरी करने के उपकरण (पेचकस) चोरी के 2 अदद मोबाइल किमती 6000 रु0  एक सोने की अंगूठी कीमती 8000 /- रु0  व 1400/- रु0 नगद बरामद हुआ ।  कुल कीमत 34600 रु0 हैI  जिनको आज दिनांक 09/01/19 को समय 03:30am  बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्तगण सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहे थे अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गयाI 

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट