मोबाइल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 25, 2026
- 5 views
चोरी गए मोबाइल सहित 05 एंड्रॉयड फोन बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता अयान खान
अकोढ़ी गोला रोहतास ।थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आवेदक अर्पित कुमार पुत्र सरोज सिंह, निवासी ग्राम-बसंतपुर, थाना-अकोढ़ीगोला, जिला-रोहतास के मोबाइल चोरी होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर थाना पुलिस द्वारा कांड दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित जांच एवं छानबीन करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों के पास से चोरी का माल बरामद किया: शंकर कुमार उर्फ पूर्णवासी कुमार पुत्र भोला पासवान उमेश राम पुत्र राम बलिराम इम्तियाज आलम पुत्र जफर अली सभी अभियुक्त ग्राम-पदूमटोला (1 एवं 2) तथा ग्राम-बराढीगोला (3), थाना-अकोढ़ीगोला, जिला-रोहतास के निवासी हैं। उक्त अभियुक्तों के पास से आवेदक अर्पित कुमार का चोरी गया मोबाइल फोन सहित अन्य 04 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध उचित धाराओं में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा चोरी की अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जांच जारी है तथा शेष बरामदगी/अभियुक्तों की तलाश जारी है। जनता से अपील है कि वे ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें। रोहतास पुलिस अपराधियों के खिलाफ सतत एवं सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।


रिपोर्टर