एक ऐसा भी पत्रकार जिसका समाजसेवा ही है धर्म

भदोही जनपद मे आदर्श ग्राम कौलापुर निवासी अंकित पाण्डेय जो युवा पत्रकार और समाजसेवी के रूप में उनकी प्रतिभा बाहर निकल कर आई  है।शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये पत्रकार प्रत्येक हफ्ते प्रत्येक विद्यालयों में वहां कुछ परीक्षाएं का आयोजन करवा कर और उसका सही तरह से मूल्यांकन करवाने के बाद उन बच्चों को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय के अलावा कुछ बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिलवाने का प्रयास करता है । अंकित पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने की प्रेरणा राकेश पाण्डेय , संतोष तिवारी व सभाजीत पाल मुकेश शुक्ला ने दी है । अंकित समाज में एक ऐसी मिशाल पेश करना चाहता है कि आगे आने वाले देश  के बच्चो को मार्गदर्शक के रूप में प्रस्तुत हो सके। अंकित पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी काफी रूचि रखते है। रास्ते में घायल आम आदमी य पुलिस कर्मियो को हॉस्पिटल पहुचाने में आगे रहते है। अंकित ने बताया कि जिंदगी में न जाने कब मौत आ जाये इसलिए समाजसेवा के माध्यम से जिंदगी को जी रहा हूँ। अंकित का सपना है कि पत्रकारिता को लोग समाजसेवा से जोड़कर सेखे न की कमाने का जरिया बनाये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट