मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम सम्पन्न

मिर्जापुर ।। विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्तरीय योजना के अंतर्गत ईवीएम से मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को ईवीएम मशीन और वी वी पैट के लाइव डेमो के द्वारा मतदान प्रक्रिया को समझाया गया । वी वी पैट क्या है इसका महत्व क्या है यह काम कैसे करता है । सब विस्तारपूर्वक समझाया गया । मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीवीपैट को ईवीएम के साथ जोड़ा गया है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने व्यक्तिगत रूप से ईवीएम मशीन का बटन दबाकर समस्त मतदान प्रक्रिया और वी वी पैट की कार्यप्रणाली को समझा । कार्यक्रम का औपचारिक समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने अपने संबोधन के द्वारा किया । जिसमें समस्त उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधियों का कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । जहां मुख्य रूप से अवधेश श्रीवास्तव, अजय सिंह, अरुण कुमार सिंह ,संतोष दुबे, अजय सिंह ,डॉक्टर श्रुति त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट