यात्री बस अनियंत्रित होकर तालाब में उतरी, जानें कैसे टला बड़ा हादसा

बबूल के पेड़ ने टाल दिया बड़ा हादसा, वरना पलट सकती थी बस

समोधपुर, जौनपुर।

भेला बस स्टॉप से जौनपुर जाने वाली नारायण बस सर्विस की प्राइवेट बस  संख्या यू पी 62 AT0075 करौतहाँ में राम प्रसाद सिंह के तालाब में उतर गई। बबूल के पेड़ ने बस को पलटने से बचा लिया।यात्रियों की जान बच गई । 

कुछ यांत्रिक खराबी के कारण यह बस अनियंत्रित होकर तालाब में उतर गई, बबूल के पेड़ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया जिससे सभी यात्री बाल बाल बच गए। बाद में जेसीबी मंगवा कर बस को बाहर निकाला गया जिसके बाद गंतव्य को यह बस फिर से रवाना हुई ।सोमवार सुबह 8: 45 की यह घटना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट