पहले शाही स्नान मे उमड़ा जन सैलाब

रोमित केशरवानी की रिपोर्ट

प्रयागराज ।। प्रयागराज में आज से कुंभ स्नान शुरु हो गया है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ लगी हुई है। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा मइया के जयकारे लगाएं। स्नान केलिए आमजनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इधर जूना अखाड़ा शाही अंदाज में संगम तट पहुंचें। 

श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और तोपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े के संतों का स्नान पूरा हो चुका है। दोनों आखाड़ों के संत अपने शिविर की ओर प्रस्थान कर चुके हैं शाही स्नान के लिए सबसे बड़ा अखाड़ा श्री पंच दशनाम जूना के साथ अग्नि अखाड़ा और अवाहान अखाड़े के संत संगम तट पर पहुंचने वाले हैं।

शाही स्नान के लिए सबसे बड़ा अखाड़ा श्री पंच दशनाम जूना के साथ अग्नि अखाड़ा और अवाहान अखाड़े के संत संगम तट पर पहुंचने वाले हैं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के बाद अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया

मकर संक्रांति पर मंगलवार को पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने सबसे पहले डुबकी लगाई। परंपरा के मुताबिक सबसे पहले अखाड़े के भालादेव ने स्नान किया। उसके बाद नागा साधुओं ने फिर आचार्य महामंडलेश्वर और साधु-संतों ने स्नान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट