भाजपा भागाओ देश बचाओ मुद्दा देशभर मे सुनामी बनकर उभरेगा-राजद

प्रयागराज ।। झारखंड प्रदेश युवा राजद के महासचिव सह प्रवक्ता विकास कुमार यादव उर्फ वी के यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि  भाजपा भगाओ-देश बचाओ मुद्दा इन दिनों जन भावना बन चुकी है ।देश-विदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की किरकिरी हो रही है, उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता उजागर होकर सतह पर आने लगी है ।उनके द्वारा नोटबंदी,जीएसटी,सवर्ण आरक्षण लागू करना देश की अर्थव्यवस्था,कारोबार तथा दबे-कुचले दलित-आदिवासी व पिछड़े समाज के मौलिक अधिकार पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है । देश के विभिन्न प्रदेशों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिमबंगाल ,उङीसा,छत्तीसगढ,महाराष्ट्र,दिल्ली, हरियाणा,पंजाब,राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में भाजपा भगाओ-देश बचाओ अभियान तुल पकड़ रही है ।यहां तक कि नरेंद्र मोदी जी के गृह राज्य गुजरात में भी भाजपा विरोध का जबरदस्त  का स्वर गूंजने लगा है,इसलिए हमें लगता है कि भाजपा पूरे देश में लोकसभा की पचास से ज्यादा सीटें हासिल नही कर पाएंगे ।देश की जनता मोदी जी के बकैती से परेशान हो चुकी हैं,लोग अब उनकी भाषणों को नही सुनते हैं,जनता समझ चुकी है कि भाजपा के कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क रहता है ।बीते लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा अपने चुनावी मुददे को पूरा करने में शत प्रतिशत असफल रहे हैं ।आप भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ता से कुछ सवाल करें कि (1)क्या मोदी जी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना दी है ?(2)हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी प्राप्त हो गई है ?(3)स्विस बैंक में जमा देश के भ्रष्टाचारियों का काला धन वापस भारत लाया गया ?(4)गरीब के खाते में पन्द्रह-पन्द्रह लाख रुपये जमा किया गया ?(5)कश्मीर से धारा 370 हटा ली गई ?(6)पाकिस्तान से एक के बदले दस सिर आ गया ?(7) क्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य संपन्न हो गई ?(8)क्या गंगा स्वच्छ हो गई ?(9)बिहार राज्य को विशेष पैकेज के साथ विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हो गई ?(10)बेटी पढाओ-बेटी बचाओ योजना सफल हो गई ? जवाब यही है कि भारतीय जनता पार्टी आपसे किए गए वादे को चुनावी जुमला कहती है तथा एक भी वादे को पूरा करने के दिशा में कोई कार्य ही नही किया है,इसलिए देश की जनता ने भाजपा भगाओ-देश बचाओ अभियान चलाने की ठान ली है ।भाजपा की आयुष्मान भारत योजना तथा उज्ज्वला योजना मतलब राधा को नौ मन घी होगी न राधा नाचेगी, ठीक उसी तरह गरीब के पास गैस भराने के हजार रुपये होंगे, तभी तो वे गैस से पका खाना खा सकेंगे ।उज्ज्वला योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, पांच सौ रूपये का गैस चूल्हा का मूल्य एक हजार सात सौ रूपये सरकार गैस विक्रेता को दे रही है ।आयुष्मान भारत योजना भी सबसे भ्रष्ट योजना सिद्ध होगी और भाजपा इसी तरह का योजना लाती है । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट