आइये मिलते है आज के हाईटेक साधु सन्तो से

प्रयागराज से रोमित केशरवानी शिवा की रिपोर्ट

प्रयागराज ।। कुंभ में जहां नागा साधू सन्यासियों व तपस्वियों के दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं तो वहीं नई तकनीकी से जुड़े कई संत भी लोगों को लुभा रहे हैं। जो सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हर माध्यमों से जुड़कर लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।

ऐसे ही एक युवा संन्यासी हैं राम शंकर दास जो कमंडल, खप्पर, त्रिशूल या तलवार की जगह मैकबुक, ट्राईपॉड, सेल्फस्टिक, महंगे आईफोन, लेप्पल माइक को साथ लेकर पूरे कुंभ की छटा को लाखों लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कुंभ में इस बाबा को देखने के लिए भीड़ सी लग जाती है। इनके प्रशंसक कई इंजीनियर भी हैं जो इनसे खुद डिजिटल की बारे में जानकारियां जुटाते हैं।

कुंभ में डिजिटल बाबा के नाम से मशहूर राम शंकर दास ने बताया कि वो देवरिया जिले के खजुरी भट्ट गांव के रहने वाले हैं। वाणिज्य में स्नातक करने के बाद पढ़ाई लिखाई से उनका मन अचानक हट गया और राम शंकर ने अध्याम से नाता जोड़ लिया। घर-बार छोड़कर दुनियां को जानने समझने के लिए निकल पड़े और आध्यात्मिक स्थलों की खोज और साधना के लिए संन्यासी बन गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट