अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य के क्रमिक अनशन मे युवा काँग्रेस ने दिया समर्थन

सुरियावा ।। अखिल भारतीय ग्राम पंचायत समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर के नेतृत्व मे सुरियावा क्षेत्र के खरगपुर ग्राम सभा के ब्रह्म बाबा परिसर मे पिछ्ले 22 दिन से चल रहे क्रमिक अनशन मे युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया इस अवसर पर वसीम अंसारी ने कहा की राम बहादुर बिंद पिछ्ले 22दिनो से ग्राम पंचायत सदस्यो के अधिकारो के लिये लगातार अन्दोलन कर रहे है,मगर बड़ी दुख की बात है अभी तक कोई सक्षम अधिकारी सुध तक लेने नही आया,उन्होने कहा कि जब विधायको और सांसदो को वेतन और पेंशन मिल रहा है तो निश्चित रूप से ग्राम पंचायत सदस्यो को वेतन,पेंशन और अन्य अधिकार मिलने चाहिये जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर समर्थन करता है,ईस अवसर पर राम बहादुर बिन्द ने कहा की जब तक मांग ग्राम पंचायत सदस्य के वेतन पेंशन नही मिलेगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा युवा समाजसेवी दिनेश यादव दादा ने कहा की इस संघर्ष मे मैं साथ मे हमेशा रहूंगा इस अवसर पर राम बहादुर बिन्द,वसीम अंसारी युवा काँग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष,श्याम यादव,दिनेश यादव दादा,हसीन नट,कपिल देव बिन्द,साहब लाल बिन्द,भोला यादव,सुरेश कुमार यादव,दयाराम यादव,भारत,विजय मौर्य,पारस यादव,पंचम बिन्द,हिन्छ्लाल बिन्द,उत्तम बिन्द,माधो यादव,कमलेश , सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट