संत अतुलानन्द ने परिवार पर्वतारोही संतोष यादव का किया सम्मान

वाराणसी ।। संत अतुलानन्द रेसिडेंशियल अकेडमी (सारा) होलापुर में पद्मश्री संतोष यादव का सम्मान किया गया। सुश्री संतोष सबसे कम उम्र में दो बार एवरेस्ट पर्वत को फतह कर चुकी हैं। सुश्री संतोष को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। संतोष यादव तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। रविवार को संत अतुलानन्द रेसिडेंशियल अकेडमी में इनके आने से बच्चे अतिउत्साहित दिखे। डॉ दिव्या सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने अतिथि को पुष्प गुच्छ देना चाहते थे लेकिन उन्होंने पहले ही इसे मना कर दिया जिसके चलते उन्हें पौधा देकर उनका सम्मान किया। कहा कि पर्वतारोही संतोष यादव ने कहा कि पुष्प तोड़े जाते हैं जो उचित नहीं है सारा परिवार ने उनकी बातों को आत्मसात करते हुए निर्णय लिया है कि हम अपने अतिथियों का स्वागत अब पुष्प गुच्छ से नहीं करेंगे। मुख्य अतिथि संतोष यादव ने बच्चों को संबोधित अपने आशीर्वचनों में कहा कि मैं बच्चों से मिलकर सोचती हूँ कि मेरी सबसे बड़ी पूजा पूर्ण हुई। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होता है स्वस्थ रहना जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हमारा उद्देश्य पूर्ण होगा। इसके अलावा बच्चों को बहुत सारी बातें बताईं और उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा, प्रीति मिश्रा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सीईओ विशाल सिंह, संत अतुलानन्द रेसिडेंशियल अकेडमी की निदेशिका डॉ दिव्या सिंह, प्रधानाध्यापिका दिव्या शर्मा, , नीलिमा श्रीवास्तव सहित विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं, अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अविनाश पाण्डेय ने किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट