
पत्रकार के आकस्मिक निधन से दाैड़ी शोक की लहर
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 317 views
राजगढ़ , मिर्जापुर । पत्रकार प्रेस क्लब मिर्जापुर के जिला महासचिव आकस्मिक निधन से शोक जताया गया! मड़िहान/राजगढ़ डेडलाइंस के वायस आफ लखनऊ हिंदी दैनिक अखबार के संवाददाता संजय सिंह(38) के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया। राजगढ़ विकासखंड के पत्रकार संजय सिंह कन्हईपुर (धनसिरिया) के मूल निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार संजय सिंह रविवार को किसी कार्य हेतु मिर्जापुर गए थे। रात में वह मिर्जापुर के हरसिंहपुर,चिल्ह थाना अंतर्गत अपने रिश्तेदार के यहां रुके थे। रिश्तेदारों ने सोमवार को उन्हें मृत पाया । शव का पोस्टमार्टम सोमवार सायं 4:00 बजे किया गया । यह खबर सोमवार को सुबह सुनते ही पूरे राजगढ़ क्षेत्र में पत्रकारों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मौत का कारण हृदय गति रुकने से बताया जा रहा है। शोक व्यक्त करने वालों में घनश्याम पाठक पत्रकार प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष व जनाब साजिद भाई अंसारी जिला अध्यक्ष सूरज केसरी अनुराग दुबे शरद मिश्रा, मड़िहान तहसील अध्यक्ष व मिर्जापुर जिले के पत्रकार प्रेस कब के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं तथा ओमप्रकाश मिश्र देवेंद्र नाथ मिश्रा, अश्विनी कुमार मिश्र, रघुबर प्रसाद मौर्य, कमला सिंह,रविंद्र बहादुर सिंह, दिनेश सिंह पटेल,डॉक्टर अनिल सिंह ,संदीप सिंह,श्याम केशरी, मनोज पटेल सहित समस्त पत्रकारगणों ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की!
रिपोर्टर