बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

सोनभद्र ।। करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर गांव में मंगलवार एक दोपहर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। साथ ही एक महिला समेत तीन घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार हो कर जा रहे थें। सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को धक्का मार दिया। इस टक्कर में सुरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र बचाउ विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

सुरेंद्र पेशे से एलआईसी एजेंट था। उसके साथ बाइक पर सवार एक महिला और युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में बोलेरो चालक भी घायल हो गया। इसके बावजूद वह बोलेरो ले कर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने चालक को दौड़ा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट