आयर समिति पर यूरिया खाद दस दिन से नदारद,किसान हलकान।*



*हरहुआ।* किसानों की खेती बारी का जब दिन आता है तो सरकारी सुविधाओं की समस्या मुंह बाये खड़ी हो जाती है। कहने को हरहुआ ब्लाक में 11साधन सहकारी समितियां कार्यरत है। इन दिनों यूरिया खाद की किसानों को जरूरत पड़ी तो समिति से खाद नदारद होने से हलकान हो रहे हैं। सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र के अनुसार 165 टन यूरिया आई थी जो 10दिन पूर्व समाप्त हो गई।किसान परेशान हो रहे हैं उन्हें बेलवरिया समिति पर भेजना मजबूरी बन गई है। 45किग्रा0 की बोरी ₹266.50 में बेचीं गई है। आयर समिति से प्रतिवर्ष 200 टन यूरिया बेचने का लक्ष्य है अभी 35 टन यूरिया की जरूरत है। समिति पर सिर्फ डी ए पी खाद उपलब्ध है। उच्चाधिकारी भेजने का सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट