सपाईयों ने दिया पुलवामा के शहीदों के प्रति शोक संवेदना

सपाइयों ने दिया पुलवामा के  शहीदों के प्रति शोक संवेदना


देवरिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सदर कोतवाली अंतर्गत कचहरी रोड पर स्थित सपा कार्यालय पर शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों के ऊपर हुए आतंकी हमलो में शहीद हुए जवानों की सहादत पर सपा कार्यकर्ताओं ने आवश्यक बैठक किया साथ ही जिला सचिव दीनानाथ चौधरी की अध्यक्षता में शोक संवेदना व्यक्त की गई साथ ही सरकारी नीतियों तथा इस घटना की घोर निंदा की गई इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गेंदा लाल यादव ने इस घटना को एक साजिश बताया तथा देवरिया में हो रहे महोत्सव को बंद कर देने का अपील किया समाजवादी नेता ह्रदय नारायण जायसवाल ने कहा कि हम शहीदो को नमन करते हैं सरकार आंतरिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सीमाओं की सुरक्षा में विफल हो गई है पूरा देश गरीबों के साथ है इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डॉ गुंजन यादव राजबंशी राजभर ब्यास यादव इस्माइल अंसारी एडवोकेट बेचू लाल चौधरी राजेश यादव अर्जुन यादव योगेंद्र यादव अंबिका चौधरी डॉ निखर सुदर्शन चौरसिया रामसेवक रणवीर यादव संजय प्रधान विजय चौहान ओम तिवारी रामनरेश चोरसिया रवि प्रकाश यादव वाह शंकर यादव श्रीकांत यादव संहित आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट