पहला नेशनल कराटे चैम्पियनशिप-2019 संपन्न हुआ।


थाने - मुंब्रा मे रविवार ,10 फरवरी को पहला नेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन हिंद मार्शियल आर्ट आँफ इंडिया के देख रेख मे संपन्न हुआ। यहाँ पर बडी मात्रा मे कराटे संस्थाओं ने भाग लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा पहला नेशनल कराटे के आयोजन मे अनेक शहरों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।  सभी खिलाड़ियों ने अपने संस्थाओं का नाम रोशन करने के लिये जमकर अपना वर्चस्व दिखाया। भांडुप से आये स्कूल आँफ मार्शियल आर्ट के खिलाड़ियों ने गोल्ड-10, सिल्वर-10, ब्रांज-12 लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल्स और कप देकर समान किया गया।  स्कूल आँफ मार्शियल आर्ट के चीफ इन्स्ट्रक्टर कविता स्वामी का सम्मान कप देकर किया गया। तथा स्कूल आँफ मार्शियल आर्ट के अध्यक्ष कलय स्वामी, सौ.निकिता कपूर, सौ. तेजस्विनी इरानी, श्री राम नाडार इन सभी लोगों ने अपनी कडी महेनत से भांडुप मे नम्बर 1बना दिया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे हिंद मार्शियल आर्ट आँफ इंडिया के सभी खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट