भारत विरोधी गतिविधियों को शह देने वाले पाकिस्तान को सरकार दे जवाब - दिनेश कुमार यादव दादा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही। प्रमुख समाज सेवी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार दिनेश यादव ने पाकिस्तान के कायराना हमले पर रोष व्यक्त करते हुए  कहा कि भारतीय जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी उनके खून के एक-एक कतरे का हिसाब लेने के लिए भारतीय सेना और भारत देश की जनता सरकार के अगले कदम की ओर बाट देख रही है। समाज सेवी एवं पत्रकार दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान से भारतीय 40 सैनिकों के  मारे जाने का कठोरतम बदला लिया जाएगा।उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने बचकाना हरकत से बाज नहीं आ रहा है इसके लिए अब सरकार को एवं जवानों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। श्री यादव ने बेकसूर नौजवान सेना के जवानों की शहादत पर दु:ख जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों के हरकतों से वाज आये वरना विश्व देशों के नक्शे से उसका नामोनिशान भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत की सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें। पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की अब जरूरत है  अब देश को और शहादत  मंजूर नहीं है। दिनेश कुमार दादा ने कहा हमारे देश के जवान जिस तरह से शहीद हो रहे हैं यह देश के लिए दु:खद है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने शहीद जवानों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों  से अब मुकाबला करना नितांत आवश्यक हो गया है समूचे विश्व से आतंकवाद के सफाई से ही देश और दुनिया की प्रगति हो सकती है। आतंकवाद का दुनिया का नाश होना जरूरी हो गया है। जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा तब तक देश की कोई भी रियासत आगे नहीं बढ़ सकती। और किसी भी देश के विकास में आतंकवाद घातक है। अब जरूरत है कि भारत भी आतंकवाद का सफाया करने में विलंब न करें और ठोस रणनीतिक कार्रवाई बनाकर सेना के जवानों का मनोबल ऊंचा करते हुए उन्हें खुली छूट दें जिससे कि हमारे 40 जवानों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने धोखे से मारने का जो दु:स्साहस दिखाया है उसे उनकी ही भाषा में हमारे देश के सैनिक कार्रवाई करते हुए सबक सिखाने में अपने हौसले एवं मंसूबे का जज्बा दिखा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट