इमरान को जूते मारकर चौराहे पर लगा दी गयी आग

मीरजापुर । चुनार दरगाह शरीफ में मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर आत्मघाती हमले से आक्रोशित नागरिकों ने चुनार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर अपने आक्रोश का इजहार किया । पाक की नापाक करतूत से खफा युवाओं ने उसे कड़ा सबक सिखाने की आवाज़ लगाई । पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ नगर में भ्रमण कर दरगाह चौराहे पर इमरान खान का पुतला दहन किया । दरगाह शरीफ मोहल्ले  से तिरंगे के साथ निकले युवाओं ने भारत माता की जय, बन्दे मातरम का जयघोष कर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया । चौराहों पर इमरान के पुतले की चप्पलों से पिटाई की गयी । कार्यक्रम में अशफाक अहमद ज़फ़र एजाज सरफराज हाफिज सुलेमान मुबारक अकबर बबलू इदरीसी शेरू आदि लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट