वाराणसी : शार्ट सर्किट से अपार्टमेंट मे लगी आग बाल बाल बचे लोग

ववाराणसी मे एक अपार्टमेंट मे शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है आग लगने से बिल्डिंग के 8 फ्लोर के 40 फ्लैट मे काला धुआ भर गया आसपास के लोगो ने एक दुसरे की मदद कर सबकी जान बचाई संयोग रहा कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ जिले के सुन्दर पुर स्थित रूद्रा टावर्स मे शार्ट सर्किट से आग लग गई मीटर पैनल मे लगी आग चलते देखते ही देखते 8 फ्लोर के 40 फ्लैट मे काला धुआ भर गया स्थानीय लोगो ने केवल आग पर काबू पाया बल्कि कमरो मे फसे लोगो को बाहर निकाला फायर ब्रिगेड वाहन आने के पहले लोगो ने आग पर काबू पा लिया था 302 नंबर फ्लैट मे फंसी एक विक्षिप्त किशोरी की जान इंस्पेक्टर लंका ने बचाई इस दौरान अपार्टमेंट मे लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की खामिया भी सामने आई है फिलहाल इस घटना मे जान माल का नुकसान नही हुआ इस हादसे मे आठ मंजिल मे पांच मंजिल तक के कंट्रोल पैनल जलकर राख हो गए 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट