इस प्रथा के नाम पर बच्चो को गाढ़ दिया जाता है आधा फिट

भारत देश को आस्था और भक्ति के लिए जाना जाता है लेकिन यहा पर लोग अन्धविश्वास मे भी यकीन रखते है वही प्रथा के नाम पर बढावा भी दिया जाता है आप ने कई सारे रिवाज प्रथा के बारे मे जाना होगा आज हम कुछ ऐसी ही प्रथा के बारे मे बताने जा रहे है जो आप ने सुनी तो होगी साथ ही जानकर हैरानी भी होगी आज हम आप कुछ ऐसी मान्यताओ के बारे मे बताने जा रहे है जो आस्था के नाम पर की जाती है तो आइए जानते है देश मे प्रचलित आस्थो से जुड़ी अजीबोगरीब मान्यताओ के बारे मे बारिश के लिए मेढको की शादी असम और त्रिपुरा के आदिवासी इलाको मे लोग बारिश के लिए मेढको की शादी कराते है यहा ऐसे मानता है कि मेढको की शादी कराने से इन्द्र देवता प्रसन्न होते है उस साल भरपूर बारिश होती है विकलांगता से बचाने के लिए बच्चो को गले तक गाड़ना उत्तरीय कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश के ग्रामीण इलाको मे अजीब परम्परा है यहा बच्चो को शारीरिक और मानसिक विकलांगता से बचाने के उन्हे गले तक जमीन मे गाढ़ा दिया जाता है खेलते दुध से बच्चो को नहलाना उत्तर प्रदेश मे वाराणसी और मिर्जापुर के कुछ मंदिरो मे कराहा पूजन की अनोखी परम्परा है यह नवजात बच्चो को खेलते दुध से नहलाया जाता है और यह काम बच्चे के पिता ही करता है बाद मे वह खुद खौलते दुध से नहाता है यह उत्सव मनाने के दौरान मंत्र और श्लोक भी पढ़े जाते है ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान् प्रसन्न होकर बच्चे को अपना आशीर्वाद देते है नवरात्रि पर भी कराहा पूजन किया जाता है जिसमे पुजारी खुलती खीर से नहाते है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट