संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत में आया नया मोड़ भाई ने दी तहरीर मुकदमा दर्ज।

सोनभद्र । करमा थाना क्षेत्र के पगिया गांव मे रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत के मामले में मृतक के भाई अंसार अली ने थाने में मंगलवार को 2,बजे तहरीर देकर नया मोड़ ला दिया है।तहरीर के अनुसार मृतक की पत्नी सरवरी बेगम व् मृतक का ससुर रसीद अहमद निवासी मोकरसीम थाना करमा तथा मृतक का साढू सद्दाम हुसैन निवासी रहमानपुर थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली के खिलाफ मृतक के भाई ने गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप गया है।

पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को देखते हुए।मु.अ.संख्या35/19धारा302मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारों की गिरफ्तारी मे लग गयी है।

इसकी जानकारी करमा थाना उपनिरीक्षक गंगा धर मौर्य ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट