
भिवंडी में अल्पवयीन युवती का अपहरण।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2019
- 668 views
भिवंडी। कल्याण रोड पर साईबाबा स्थित रहने वाली घर से निकल कर जाने वाली १५ वर्षीय युवती देर रात तक वापस घर नहीं लौटी। जिससे उसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की घटना घटित हुई है, इस संदर्भ में शांतीनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यशोदा कृष्णा आलबदे ( १५ ) नामक अपहरण हुुई युवती का नाम है।वह बीते कल सुबह घर से बाहर गई थी परंतु देर रात तक वह घर वापस नहीं आई जिसकारण उसे परिसर में चारों तरफ बहुत तलाश किया परंंतु उसका साप सुराग नहीं मिला। उसे अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसला कर अथवा बालमन कि लाभ उठा कर उसका अपहरण कर लिया है इस प्रकार की शंका निर्माण होने के बाद मां सुनिता आलबदे ने युवती के अपहरण का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक उदय अर्दालकर कर रहे हैं।
रिपोर्टर