अखिलेश का पीएम मोदी पर वार बोले सिद्धांतो के बजाए केवल झूठ बूट और लूट चारो तरफ नज़र आ रही है

लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी को भी आड़े हाथो लिया है अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा चुनाव की घोषणा से जनता मे नया उत्साह है अब जनता किसानो कि बदहाली नौजवानो की बेरोजगारी और कारोबारीयो की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोगो को करारा जवाब देगी बहुत हुआ भावनाओ से खिलवाड़ अब सत्ता पक्ष को हवाई बातो से आसमान से उतरकर कड़वी जमीनी सच्चाई का सामना करना ही होगा अखिलेश इतने मे ही शांत नही हुए इसके बाद उन्होंने कहा ए सिर्फ चुनाव की ही नही निकट भविष्य मे देश और जनहित मे होने वाले महापरिवर्तन की भी घोषणा है इससे पहले अपने ट्विटर मे अखिलेश ने कहा था लोकतंत्र का पहला नियम बदलाव जो लोग इस बात को नही मानते उन्हे इतिहास भी नही याद रखता लोकतांत्रिका का जश्न मनाने के लिए हमे उम्मीद और एकता के लिए मतदान करना है हम संकल्प लेते है  कि हम गरीबो और किसानो के लिए काम करेंगे और साथ ही नौजवानो व महिलाओ को सशक्त बनाएंगे अखिलेश ने पीएम मोदी की यात्राओ पर तंज कसते कहा वाराणसी से कानपुर से नोएडा हर जगह दौड़ लगाई जा रही है कि चुनाव से पहले पुराने कामो को नया दिखाया जाए और जो पांच साल मे शिलान्यास नही हुए वह अब हो जाए पर नोट बंदी का असर हर वर्ग सह रहा है मजदूर विर्ल्डर छोटे बड़े व्यापारी किसान सब जूझ रहे है कोई उनसे पूछे उनके दिल का हाल अखिलेश ने कहा सारे उत्तर प्रदेश के लिए बिजली के पर कुछ नही लेकिन कानपुर मे झूठ सांसद से लेकर वर्कर तक बात करने के बजाय बूट खाद निकाल कर किसान की बोरी से लूट सांविधानिक अधिकारो और सिद्धांतो के बजाय केवल झूठ बूट और लूट चारो तरफ नज़र आ रही है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट