मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें-- अंकित गोयल


 
भिवंडी। त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने के संबंध में भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो की ओर से आयोजित की गई पुलिस पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और पीस कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है मतदाताओं को चुनाव में  निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए ।आगामी होली, शिवजयंती, गुढीपाडवा, रामनवमी, नवरात्रि जैसे सभी त्योहार शांतिपूर्वक उत्साह के साथ मनाएं ।समाज में वातावरण बिगाड़ने तथा कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करें। आदर्श आचार्य संहिता लागू होने तथा आगामी सभी त्यौहारों को शांतिपर्वक मनाने के लिए भिवंडी पुलिस की ओर से पीस कमेटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक भिवंडी पुलिस संकुल हाल में  आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता करते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है। लोकसभा आम चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सुसज्ज है। इसलिए मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह निर्भीक होकर अपने मतदार का अधिकार अदा करते हुए भारी संख्या में मतदान करें ।चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस असामाजिक तत्व और अपराधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तरह-तरह की नफरत फैलाने वाली और झूठी खबरों से नागरिकों को सावधान रहना होगा और त्योहार तथा चुनाव में सभी को भाईचारा कायम रखने में पुलिस की भरपूर सहायता करनी होगी । देश की शांति व कानून व्यवस्था भंग करने के लिए कुछ पड़ोसी देश में बैठे देश के दुश्मन तरह-तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सभी को सावधानी से उसको नजरअंदाज करके एकता अखंडता बनाए रखनी होगी। पुलिस विभाग इस प्रकार की भ्रामक और नफरत फैलाने वाले सोशल मीडिया की खबरों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। यदि इस प्रकार की कोई भी खबर आती है तो नागरिकों को पुलिस से संपर्क कर जानकारी देनी चाहिए ।पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार हर मतदाता को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का पूरा अधिकार है। नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। आदर्श आचार संहिता के दौरान त्योहारों और अन्य कार्यक्रमों को लेकर  पोस्टर बैनर लगाने के लिए पुलिस की अनुमति लेना आवश्यक होगा, राजनीति से प्रेरित तथा विवादित पोस्टर बैनर लगाने वालों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसी प्रकार आगामी सभी त्योहार को पहले की तरह जनता आपस में मिलकर के शांतिपूर्वक उत्साह के साथ  मनाएंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। इस बैठक में पुलिस पीस कमेटी सदस्य सलाहुद्दीन शेख अनाउंसर,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, पत्रकार शरद भसाले, सलाम शेख, एजाज खान मास्टर तथा प्रा सुमित्र काम्बले ने अपने सुझाव और विचार व्यक्त किया। बैठक में एसीपी नवीन औसडीकर ,एसीपी गावित सहित सभी 6 पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट