मां गंगा की बेटी से बढ़ सकती है पीएम मोदी की मुश्किलें

सेवापुरी ।। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनिति पारा गरमाता जा रहा है नेताओ ने बैठको का दौर पेश कर दिया है प्रियंका गांधी मिशन उत्तर प्रदेश को पूरा करने के लिए मंथन कर रही है तीन दिवसीय यूपी दौरे लखनऊ पहुची प्रियंका ने नेताओ से मुलाकात की इस बैठक के बाद बोट से यात्रा कर वोट बटोरने का काम बढ़ायेगी मुझे मां गंगा ने बुलाया है मै गंगा मां का बेटा हू इन्ही बयान के सहारे नरेंद्र मोदी 2014 मे लोकसभा चुनाव मां गंगा के सहारे अपनी नईया पार लगाए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा का बेटा बन ऐसा वोट बटोरे कि सीधा दिल्ली का सत्ता मिल गया अब एक बार फिर पीएम मोदी गंगा को याद कर अपना बेड़ा पार करना चाहते है इस बार उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि गंगा मां की बेटी भी मैदान मे आ गयी है कांग्रेस की महासचिव पीएम मोदी के रथ को रोकने के लिए मां गंगा की बेटी बन गयी है वो भी कांग्रेस की नयीया पार लगाने के लिए निकल पड़ी है कांग्रेस के महासचिव जल्द ही यात्रा शुरू कर बीजेपी की नईया डुबोने की कोशिश करेगी इस यात्रा को शुरू करने से पहले प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओ को खत लिख बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है पत्र मे उन्होंने लिखा कि मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर यूपी की राजनीति बदलने की है मै जल मार्ग बस ट्रेन पदयात्रा सभी साधनो के जरिए आपसे सम्पर्क करूगी प्रियंका ने 18 मार्च से प्रयागराज गंगा के रास्ते पूर्वांचल के तीन दिन के दौरे पर निकलेगी तै कार्यक्रम के मुताबिक मिर्जापुर मां विंधयवाशिनी और चंद्रिका देवी मंदिर की दर्शन करेगी इसके बाद वे मौलाना स्माइल चिस्ते के मजार पर चादर चढ़ाएगी 20 मार्च 2019 वाराणसी पहुचने के पहले अदलपुर स्थित शीतला माता के दर्शन पूजन करेगी प्रियंका गांधी की इस यूपी प्लान से साफ है कि वो धर्म के एजेंडे पर कदम बढ़ाकर दिल्ली के लिए बीजेपी की कदमो को रोकेगी देखना होगा इसबार मां गंगा का आशिर्वाद  किसको मिलता है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट