चिंचपाड़ा जलमग्न, नागरिक परेशान

कल्याण : कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा गांव प्रवेश द्वार के ठीक सामने जलभराव से यहाँ की जनता त्रस्त है लेकिन स्थानीय नगरसेवक व प्रशासन को इससे कोई फर्क महसूस नही हो रहा।

चिंचपाड़ा गाँव मे जाने वाले रास्ते मे थोड़ी सी बारिश में ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है, आने जाने का मुख्य रास्ता व बाजार होने के कारण आस पास के दुकानदारों व आने जाने वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। विकास का दम्भ भरने वालों को इस जगह की सुध लेने की फुर्सत नही है।
नागरिकों को बारिस से असुविधा ना हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व तैयारी की जाती है लेकिन थोड़ी सी बरसात से जलभराव की स्थिति यह दर्शाती है कि जनप्रतिनिधि ने इस समस्या को नजरअंदाज किया है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि यह केवल बारिश की ही समस्या नही है बल्कि हर समय यहाँ की यही स्थिति रहती है, व्यक्ति ने जनहित मे स्थानीय नगरसेवक से यह गुहार लगाई है कि अविलम्ब इस समस्या पर ध्यान दें और इससे पीड़ित अनेकों लोगों को राहत प्रदान करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट