आर्थिक आजादी की जंग मौलिक अधिकार पार्टी के संग

सेवापुरी ।। 77 वाराणसी संसदीय लोकसभा प्रत्याशी एडवोकेट प्रेमनाथ शर्मा ने कहा है कि मौलिक अधिकार पार्टी इस प्रदेश मे वाराणसी संसदीय मे जो उम्मीदवार बनाने का हम जनमानस बीच हमे जिम्मेदारी सौंपी है उसमे संकल्प के साथ विश्वास दिलाना चाहता हू कि मौलिक अधिकार पार्टी के द्वारा जो दिए गए प्रमुख बिन्दु है घोषणा पत्र है उसको मैं जन जन तक पहुंचाते हुए यह मै आगाह करता हू कि हर मतदाता का अधिकार वोटर शिप 4000 रूप यह संवैधानिक अधिकार है किसी की दी हुई जेब की जागीर नही है यह हर मतदाता को मिलना चाहिए ऐसा विश्वास मै हर मतदाता को दिलाने को संकल्पित हू और उन्होंने बताया कि सिद्धांतविहिन राजनीति के दुष्परिणाम के कारण राजनेता मालामाल नौकरशाह खुशहाल जनता फटेहाल है और उन्होंने बताया कि मौलिक अधिकार पार्टी ने व्यवस्था परिवर्तन एवं देश की जनता को समान एवं अधिकार देने का बीड़ा उठाया है आर्थिक खत्म करने घूस और कमीशनखोरी रोकने के लिए पद ग्रहण के समय सम्पत्ति का घोषणा -पत्र भरना और प्रतिवर्ष प्रकाशन अनिवार्य होगा विदेशो मे धन जमा करना राष्ट्रद्रोह होगा कालाधन निर्दयतापूर्वक हड़पकर विदेशी कर्ज अदा होगा नौकरियो से वंचित 25 वर्षीय शिक्षित बेरोजगारो को स्वरोजगार अनुदान मिलेगा एवं अधिकारियो कर्मचारीयो का वेतन उनका पारिश्रमिक है इसलिए उनका इन्कम टैक्स समाप्त होगा गरीबी रेखा जीवन यापन करने वाले रिक्सा चालक ठेला चालक राजमिस्त्री खेतिहर मजदूर मनरेगा मजदूर दैनिक मजदूर का श्रम विभाग  मे पंजीकरण कराकर सरकारी आर्थिक लाभ दिया जाएगा 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट